फऱीदाबाद। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 एनआईटी फरीदाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने विद्यालय की दीवारों से पेड़ उखाड़कर जमीन पर लगाएं ।
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला फरीदाबाद के संयोजक सुशील कुमार कणवा ने बताया कि विद्यालय परिसर की सफाई , विद्यालय के कमरों की सफ़ाई , विद्यालय के कमरों की छतों की सफाई का कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक करते रहते हैं आज इसी कड़ी में विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने विद्यालय की दीवारों से पीपल के पेड़ उखाड़कर जमीन पर लगाएं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राकेश शास्त्रीऔर विद्यालय के पीटीआई रविंद्र कुमार मलिक के साथ साथ विद्यालय के छात्र परभीम गोतम, उपेंद्र कुमार, जगमोहन, प्रेम, आकाश, नीरज, शिवम, मनीष आदि का विशेष योगदान रहा।
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी फरीदाबाद एन.एस.एस. के स्वयंसेवक छात्र दीवारों से पीपल के पेड़ उखाड़कर जमीन पर लगाते हुए।