https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

इंडिगो एयरलाइंस में ग्रामीण अंचल का युवा कुणाल ग्रामीण अंचल का युवा कुणाल पायलट बना पायलट

539

फरीदाबाद। सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले तो अपनी मौके के बूते ग्रामीण अंचल में पले। बढ़े युवा भी सफलता की ऊंची उड़ान भर सकते हैं, गांव तिगांव निवासी कुणाल नागर ने इसे बखूबी साबित किया है। महज 20 साल की उम्र में कुणाल ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से कमर्शियल पायलट का लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।

इंडिगो एयरलाइंस में उन्होंने 18 लाख के पैकेज पर जॉइन किया है। अब वे इंडिगो एयरलाइंस में ए.320 एयरबस उड़ाएंगे। कुणाल के पिता अमन नागर किसान व प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। वे भाजपा नेता राजेश नागर के भतीजे हैं। कुणाल ने बताया कि बचपन से ही उन्हें घूमने फिरने का शौक था। नॉन मेडिकल से 12वीं कक्षा पास करने के बाद वे ऐसा करियर चुनना चाहते थे, जिसमें शौक तो पूरा हो साथ ही परिवार का नाम भी ऊंचा कर सकें।

इसी दौरान उन्हें कमर्शल पायलट के बारे में कहीं से जानकारी मिली। करीब छह महीने उन्होंने इस फील्ड के बारे में जानकारी जुटाने में बिताए। इसके बाद परिवार को राजी किया। इस फील्ड के बारे में जानकारी ना होने के कारण परिवार वाले उन्हें अनुमति नहीं दे रहे थे, काफी समझाने के बाद उन्होंने सहमति दी। कुणाल ने मध्यप्रदेश स्थित साई अकेडमी से तीन साल पायलट का कोर्स किया।

कुणाल बताते हैं कि कोर्स करने के बाद डीजीसीए से लाइसेंस प्राप्त करना खास मुश्किल होता है। कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। यह लाइसेंस प्राप्त करने में कई बार पांच साल तक भी लग जाते हैं, मगर कुणाल ने अपनी मेहनत व लगन के बूते महज एक साल में ही यह लाइसेंस प्राप्त कर लिया।