फरीदाबाद। तिलपत स्थित जेबी पब्लिक स्कूल 28 जुलाई को स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया। जहां सर्वप्रथम वैदिक यज्ञ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें समस्त विद्यालय परिवार सम्मिलित रहा एवं यज्ञ की विधि को ध्यान पूर्वक संपन्न किया तत्पश्चात बाहर से आए सभी अतिथिगणों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालक एवं बालिकाओं ने सभी को चकित कर देने वाली प्रस्तुतियां दी जिस में मुख्य रुप से गायन नृत्य एवं योग क्रियाएं सम्मिलित रही।
इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें योगा में राज्य स्तरीय 12 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रहे अंश वशिष्ठ द्वितीय रही पूजा एवं तृतीय स्थान पर रही निशा को सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही नीतू को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय जयसवाल जी ने बताया कि विद्यालय में जन कल्याण हेतु अनेकों बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है जिसके अंतर्गत अनेक क्रियाओं का सम्मिश्रण किया गया है। जहां बच्चे का सर्वांगीण विकास जिसमें शारीरिक मानसिक आत्मिक एवं बौद्धिक स्तर भी सम्मिलित है।
इस अवसर पर आरती जैस्वाल गायत्री जैस्वाल रवि रंजन एवं समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।
4 Attachments