https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

भारत विकास परिषद नारायण शाखा द्वारा पुरी प्राणायाम सोसायटी में किया गया वृक्षारोपण

550

फरीदाबाद। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत विकास परिषद नारायण शाखा द्वारा पुरी प्राणायाम सोसायटी में आरडब्लयूए के सहयोग से विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी पौधे एमरजिंग इण्डिया के डाईरेक्टर राजीव मंगला द्वारा दिये गये थे। उन्होंने लगभग 550 पौधे शाखा व आरडब्लयूए को भेंट किये।

इस मौके पर नारायण शाखा के प्रधान राजीव पबरेजा ने कहा कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य बनता है और इस कार्य में हम सभी को अपना अपना भरपूर सहयोग देना होगा।

उन्होंने कहाकि हम सभी को केवल पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इनकी देखभाल भी करनी चाहिए तभी यह एक वट वृक्ष का रूप धारण कर हमें लाभ पहुंचायेगा।

उन्होंने बताया कि आज लगभग 500 पौधे लगाये गये। जिसमें फलदार, सहितआयुर्वेदिक दवाईया व बढ़, पीपल, बरगद, अमरूद, जामुन आदि के फलो को लगाया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथिक के रूप मे वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, बिजेन्द्र बंसल, राजीव मंगला, राजकुमार अग्रवाल, एस.एन.बंसल, प्रमोद टिबरीवाल, रोहताश रजनीवाल, पंकज, शोभना हांडा, प्रमोद वर्मा, दीपक गोयल, योगेश गर्ग, विवेक सिंगला, डा. दिवा मनी, जुही, डा.दिव्या अग्रवाल, सहित अन्य आरडब्लयूए, शाखा व प्राणायाम सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

इस मौके पर देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने कहा कि पौधे का लालन पोषण भी हमें अपने बच्चो की तरह करना चाहिए समय पर खाद्य समय पर पानी आदि देना होगा तथा इनका समय समय पर दवाई आदि से भी सुरक्षा करनी चाहिए। ताकि इनकी परवरिश अच्छी होगी तो एक बड़ा वृक्ष बनकर हमें अच्छी हवा, अच्छी छाया सहित अच्छा फल भी दे सकते है।

इस मौके उपस्थित सभी ने पौधो को गोद लेकर उनकी देखभाल करने की कसम भी खाई और इन सभी पौधो की जिम्मेवारियां ली।