https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

शार्ट फिल्म दुल्हन की आवाज व फीचर फिल्म दुर्गा द रिटर्न का ट्रेलर हुआ रिलीज़

589
फरीदाबाद। SRS टावर में हिंदी शार्ट फिल्म दुल्हन की आवाज तथा हिंदी फीचर फिल्म दुर्गा द रिटर्न का ट्रेलर रिलीज किया गया। शॉर्ट फिल्म तथा फीचर फिल्म का निर्देशन मुंबई के जाने-माने निर्देशक रिजवान डेनियल ने किया है। शॉर्ट फिल्म दुल्हन की आवाज समाज की सबसे बड़ी कुरीति दहेज पर एक करारा वार है, जबकि हिंदी फीचर फिल्म दुर्गा द रिटर्न बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा हिंदू-मुस्लिम एकता पर आधारित है।
हिंदी फीचर फिल्म में मुंबई के कई कलाकार हेमंत बिरजे, टार्ज़न फेम शहजाद खान, हिंदी फिल्म स्टार स्वर्गीय अजीत के पुत्र मनोज बक्शी बजरंगी भाईजान फेम, आशीष, राजदेव, आशा सिंह, सक्षम शर्मा, श्रेय पराशर के साथ फरीदाबाद की ए.पी.जे. स्कूल की छात्रा आन पराशर ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज हो जाएगी।
ज्ञात रहे आन पराशर पहले लिटिल डांसर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है तथा कई प्रतिष्ठित स्टेज पर स्टेज ऊपर अपना अपने डांस का हुनर दिखा चुकी है। आन इससे पहले एक शॉर्ट फिल्म भी कर चुकी है तथा HomeShop18 जैसे चैनल पर कई विज्ञापन भी कर चुकी है।
इस रिलीजिंग अवसर पर सीमा त्रिखा MLA बड़खल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। विशेष आमंत्रित अतिथियों में विनोद चौधरी चेयरमैन, जिला परिषद रमेश डागर प्रधान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा, सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद के प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ (बिल्लू) राजीव शर्मा, राकेश अग्निहोत्री और लक्ष्मीकांत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।