फरीदाबाद। लक्ष्य की टीम द्वारा “बहुजन आर्थिक सशक्तीकरण” अभियान के तहत लक्ष्य कमाण्डर ए०के० आनन्द के नेतृत्व में लखनऊ के दुब्बगा में स्थित तथागत नगर न्यू माधवपुर में बहुजन समाज की महिलाओं, युवाओं व पुरुषों के लिए, गृह एवं कुटीर उद्योग के माध्यम से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की फल एवं खाद्य संरक्षण इकाई के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 28 जुलाई से 30 जुलाई तक किया गया। जिसमें बहुजन समाज के युवाओं, महिलाओं आदि ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
लक्ष्य कमांडर सुनीता राज बौद्ध, प्रीती चौधरी व् कंचन राज बौद्ध ने बताया कि लक्ष्य की टीमें बहुजन समाज को जागरूक करने के साथ साथ उनको उद्योग से सम्बंधित प्रशिक्षण देकर आर्थिक क्षेत्र में स्वावलम्बी भी बना रहीं है।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के युवाओ को उद्योग क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ाते चाहिए और नौकरी लेने की बजाये नौकरी देने वाले बने।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिवर में अजय राज बौद्ध, आकाँक्षा राज, आर्यन राज, पूजा मौर्या, आरती मौर्या, अंकित मौर्या ,बालकराम मौर्य, अनिल कुमार गौतम, अन्जू बौद्ध, सर्वेश बौद्ध, गंगाराम बौद्ध, अनीता बौद्ध, अरविन्द कुमार भारती, किरन भारती, डा० बैजनाथ गौतम, ज्ञानप्रकाश, रामेश्वर, बालगोविन्द, गुड्डी गौतम, रजनीश कुमार बौद्ध, अंजली गौतम, मुस्कान, बरातीलाल, सुधा गौतम, रंजीत सिंह, दीपिका सिंह, राजक़ुमारी बौद्ध व सावित्री बौद्ध ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।