पटना। मुजफ्फरपुर में 34 लड़कियों के साथ रेप मामले में सेवा संकल्प एवं विकास समिति NGO के संस्थापक बृजेश ठाकुर के खिलाफ बिहार सरकार ने शिकंजा कस दिया है। घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोलते हुए कहा कि वे इस घटना पर शर्मिंदा हैं, इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने गुरुवार को बृजेश ठाकुर द्वारा संचालित 30 संस्थानों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है और इनके सभी प्रकार के फंड पर रोक लगा दी।
बता दें कि मुजफ्फरपुर में संचालित बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ बलात्कार का मामला उजागर होने के बाद बृजेश ठाकुर को 9 अन्य साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बालिका गृह को पूरी तरीके से सील कर दिया है।
पुलिस ने बुधवार को मुजफ्परपुर के स्वाधार गृह पर छापेमारी की और वहां से कई कंडोम के पैकेट, नशीली दवाएं और शराब की बोतलें बरामद की। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि इस घटना से मुझे भी दुख हुआ है। लेकिन जबतक मैं सरकार में हूं तबतक कानून का राज होगा।