उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में भाजपा की सदर विधायक और यूपी की महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति सरिता भदौरिया को मैसेज के जरिये परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद राजनैतिक दलों के साथ साथ पुलिस विभाग में हडंकप मच गया है। पूरे मामले को लेकर इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने यूपी एटीएस को जानकारी प्रदत्त कराई गई है। वैसे तो एसएसपी और उनकी टीम खुद ही पूरे मामले की जांच करा रहे है लेकिन सत्तारूढ दल की एमएलए होने की गंभीरता को देखते हुए यूपी एटीएस को जानकारी मुहैया कराने की जरूरत महसूस की गई है।