किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान
देहरादून। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 72 दिन से जारी है। इस बीच किसानों ने 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम की घोषणा की है। लेकिन, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि यूपी और उत्तराखंड में चक्काजाम नहीं होगा। राकेश टिकैत ने बयान जारी करते हुए कहा कि 6 फरवरी को उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जाएगा। प्रशासन को मांगों को लेकर यूनियन से जुड़े किसान अपना ज्ञापन सौंपेंगे। फैसला गन्ना किसानों को लेकर लिया गया है।