नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में शुक्रवार को इस साल की पहली बर्फबारी हुई। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने इस बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया। नैनीताल में गुरुवार शाम से ही बदल डेरा डाले हुए थे। गुरुवार रात को जहां सरोवर नगरी में बारिश हुई तो वहीं सुबह बर्फबारी शुरू हो गई थी।
बर्फबारी के बाद नैनीताल समेत आसपास की पहाड़ियां सफेदी से नहायी हुई नजर आ रही थीं। पहाड़ियों की चोटियों पर पड़ी बर्फ चांदी की बिछी हुई परत की तरह लग रही है।
वहीं नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फरवरी माह में बर्फबारी देखने को मिलेगी। बर्फबारी देखकर नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। नैनीताल के लोग इस मौसम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।