जनहित सेवा समिति ओगल भट्टा ने ओगल भट्टा चौक पर पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। (बलदेव सिंह ) इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुनील पाल, सचिव मंजीत शर्मा, प्रदीप ममगाईं, अशोक वर्मा, संजय शर्मा, राजेश पाल, संतोष प्रसाद, सुनील कन्नौजिया, ललित थापा,विजय वर्मा,सुशील मौर्य, हीरा सिंह गुसाईं, सुनील पुंडीर, जितेंद्र लिंगवाल, बलदेव सिंह, दीपक नेगी, रामचरण,कामाख्या जी,रामदीन, रामजीलाल, रामसिंह, मानसिंह, योगेश पूरी, इरशाद खान,अरविंद फोन्दनी, मुकेश कुमार,सुशीला निरंकारी अमित डोभाल,और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।