https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

बढ़ते दामों से कांग्रेसी उतरे सड़कों पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

872


मंहगाई की मार से आम जनता का जीना मुश्किलः आकिल
सेलाकुई। कांग्रेस कमेटी सेलाकुई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव आकिल अहमद के नेतृत्व में पैट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलापफ हल्ला बोला। उन्होंने डबल इंजन की सरकार के खिलापफ जमनपुर चैक पर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव आकिल अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन पैट्रोल, डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर गरीब जनता को लूटने व ठगने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि एक तरपफ तो लोग सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं वहीं सरकार की मंहगाई की मार के कारण आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की वे पैट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडरों के बढ़े दाम वापस ले अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में महबूब हसन, कुरबान अली, दिलशाद, रईसुद्दीन अंसारी, सुरेश कुमार, विनोद कश्यप, राजकुमार, आलिम खान, इलियास, नपफीस अहमद, इस्लाम अली, नपफीस अली, मौ. काबूल, वकील अहमद, जुल्पफीकार अली, नौशाद अली, शरापफत अली, हाजी अमजद, अनवर व शकील अहमद आदि शामिल थे।