https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

चकराता के दूरस्थ क्षेत्र क्वांसी में 108 एंबुलेंस सेवा शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार

331

देहरादून। चकराता के क्वांसी में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की तैनाती होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है। वर्ष 2020 जुलाई से ग्रामीण एंबुलेंस की मांग कर रहे थे।
क्वांसी में 108 एंबुलेंस की तैनाती होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने 108 के कर्मचारियों का स्वागत कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। कहा कि यह क्षेत्र काफी दूरस्थ क्षेत्र के कई गांवों का केंद्र बिंदु है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में चोटिल हुए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्वांसी से हायर सेंटर रेफर करने के लिए कोई एंबुलेंस की सुविधा नहीं थी। जिसे लेकर व्यापार मंडल व क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार सरकार से एवं स्वास्थ्य विभाग से 108 एंबुलेंस सेवा की गुहार लगाई थी।
क्वांसी के व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यपाल चैहान ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 सेवा के लिए जुलाई 2020 से क्षेत्र के लोग मांग कर रहे थे। व्यापार मंडल द्वारा भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को एंबुलेंस की मांग के लिए एक पत्र भेजा गया था। क्वांसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस सेवा की तैनाती होने से क्षेत्र से रेफर मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।