https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

मांगो को लेकर आशा कार्यकर्तीयों में रोष, डी जी हेल्थ में किया प्रर्दशन

1231

देहरादून(सुनीता चैहान) – उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन आपसे माॅग करती है कि कोरोना काल में जी-जान से काम करने के बाद भी फ्रन्ट लाईन वर्कर सम्मान तथा मानदेय की घोषणा का शासनादेश व विभिन्न माॅगों पर विचार किया करने को लेकर महा निर्देशल्या पर प्रर्दशन के माध्यम से यूनियन आपका ध्यान आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ती की विभिन्न माॅगों पर आकर्षित करा । गत तीन वर्षों से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मासिक मानदेय नहीं बढाया गया इसे बढ़ाया जाये, अलमोड़ा में कि गयी 18000 रू मानदेय की घोष्णा जो कि समाचार पत्रों द्वारा ज्ञात हुआ का शाासनादेशा जारी किया जायें। कोरोना काल में आशाओं ने फ्रन्ट लाईन वर्कर के रूप में कार्य फ्रंटलाइन वर्कर को 11000 की घोषणा में आशाओं को शामिल नहीं किया गया आशाओं को इस घोषणा में शामिल किया जाए।
45 वें व 46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू किया जाए

प्रर्दशन में शिवा दुबे, कलावती चन्दोला, सुनीता चैहन, बबीता शर्मा, धर्मष्ठिा, अनिता अग्रवाल, निर्मला,सरिता,सीमा,नीरज यादव,कांता लेखवार समेत सैकडों आशा शामिल रहीं।