https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के CM

423

तीरथ सिंह रावत ने आज राज्य के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई।राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर प्राथमिकता के बारे में तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘आम जनता को विश्वास में लेकर आगे बढ़ने का काम करूंगा.

तीरथ सिंह रावत के राज्य के दसवें मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद देहरादून से लेकर पौड़ी तक जश्न का माहौल दिखा।गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ लंबे समय से बीजेपी के अंदर ही विरोध के स्वर उठ रहे थे. बीजेपी के विधायक ही अपने मुक्यमंत्री से नाराज थे, जिसके चलते पार्टी हाईकमान को आखिरकार नेतृत्व परिवर्तन करना पड़ा और त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह अब तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया.