https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

वेक्सीन ही कोविड-19 बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय है :गरिमा पांडे

403


वेक्सीन ही कोविड-19 बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय है :गरिमा पांडे 

राजेंद्र पंत रमाकांत की रिपोर्ट 

हल्द्वानी (नैनीताल) जयपुरखीमा पदमपुर देवलिया क्षेत्र पंचायत सदस्या गरिमा पांडे ने स्थानीय विधायक नवीन दुम्का से मुलाक़ात कर मोटाहल्दू वैक्सीनेशन सेंटर में 18  वर्ष से ऊपर आयु के लोगो को वेक्सीन लगाने हेतु एक मांग पत्र दिया, गरिमा पांडे ने कहा की  मोटाहल्दू पूरे बरेली रोड का एक मात्र वेक्सीन सेंटर है और अभी तक वहां युवाओं को वैक्सीन लगनी सुरू नही हुई है ,जिससे हजारों युवा अपनी बारी के इंतजार में बैठे है ,गरिमा पांडे ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनशन सुरू होना चाहिए, जिससे युवाओं को इस माहमारी से बचाया जाए ,उन्होंने कहा कि वेक्सीन ही इस बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय है गरिमा पांडे ने जल्द से जल्द वैक्सीनशन सुरू करने की मांग की।