



किसान हित में प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री को भारतीय किसान संघ ने संशोधन के ज्ञापन भेजे
सोनीपत ,भारतीय किसान संघ के मंथन शिविर में दूसरे दिन वक्ताओं ने किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया इस चिंतन शिविर में दिल्ली में चल रहे असामाजिक तत्वों द्वारा किसानों को बदनाम करने के लिए किसान आंदोलन की कड़ी आलोचना करते हुए कहां की राजनीति की स्वार्थ वाले लोग जो जनता ने रिजेक्ट कर दिए ,वे किसानों का मुखौटा लगाकर किसानों को बदनाम कर रहे हैं ,क्योंकि 26 जनवरी को दिल्ली लाल किले पर जो हुआ वह पूरे विश्व में देखा है ,जो कोर्ट की बात भी मानने को तैयार नहीं, सरकार की बात मानने को तैयार नहीं ,कोर्ट ने जो समिति बनाई उसकी बात मानने को तैयार नहीं ,जबकि तीनों कृषि कानून मामूली सी खामियों को छोड़कर 98% किसान हित में ही उसमें संशोधन के लिए भारतीय किसान संघ जैसे राष्ट्रभक्त किसान संगठन में किसान हित में किसान हित में प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री जी को संशोधन के ज्ञापन भेजे थे ,किसान संघ का उद्घोष है, हर किसान हमारा नेता है ,देश के हम भंडार भरेंगे, लेकिन कीमतें पूरी लेने चाहे जो मजबूरी हो ,राष्ट्रहित जरूरी हो, भारतीय किसान संघ के पालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने 2024 तक हर गांव में ग्राम समिति विकासखंड की और सभी जिलों की समिति के गठन का आवाहन किया है, बैठक में किसान संघ के उद्देश पर प्रकाश डालते हुए, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने कहा किसान जमीन का मालिक बने ,कृषि न्यायालय स्थापित हो ,किसान को फसल का लाभकारी लागत मूल्य मिले, एक तरफा अनुबंधन समाप्त हो, देसी गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करें ,बलुआ भगवान बलराम जयंती भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्टि को किसान दिवस की मान्यता दी जाए ,अंत में कोरोना कॉल मी सभी दिवंगत कार्यकर्ताओं की आत्मा की शांति और प्रभु अपने चरणों में स्थान की प्रार्थना हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया ,बैठक की व्यवस्था दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हरपाल सिंह और हरियाणा प्रदेश के संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह जी के संयुक्त प्रयासों से भोजन आवास हर कार्यकर्ताओं को एक बैग पेंसिल डायरी तथामाननीय दत्तो पंथ ठेगडी जी की जीवनी भेंट की गई, हरियाणा के विभाग संगठन मंत्री सुंदरलाल जी ने व्यवस्था में लगे हुए हर एक कार्यकर्ता का परिचय कराया उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा ने सभी को पवित्र श्रावण महा की शुभकामना देते हुए हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया ,इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय भगवान बलराम की जय के जयकारों से आसमान गूंज उठा,









