किसन का नाम ले लो रे ,किसन उपकार कर देंगे

378

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी
                की
    ढेर सारी शुभकामनाएं ।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

किसन का नाम ले लो रे ,
        किसन उपकार कर देंगे ।

भँवर में भी अगर होगी ,
नाव को पार कर देंगे ।
सुदामा को बदल डाला ,
किसन की ही मिताई ने ।
करुण होंगी पुकारें जो ,
अरे उद्धार कर देंगे ।।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

भगत का ख्याल रखते हैं,
करुण हैं नाथ बनवारी ।
सदा ही हाथ को थामें,
निभाते साथ बनवारी ।।
लकीरें हाथ की टेढ़ी ,
जो हों भी तो क्या डरना ।
नया लिखकर सदा देते ,
चमकता माथ बनवारी ।।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

©️डा० विद्यासागर कापड़ी

     सर्वाधिकार सुरक्षित

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

        आ जाओ.........

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

आ जाओ छलिया मनमोहन ,
वसुधा फिर से तुझे पुकारे ।
मौन हुआ क्यूँ देख विपत को ,
छोड़ा किसके हमें सहारे ।।

सुना बहुत है आते हो तुम ,
देख भगत के रूदन को ही।
कह न सके जो पीड़ा अपनी ,
पढ़ लेते हो तुम मन को ही ।।

छुप-छुप बैठे हो बनवारी ,
क्या झूठी हैं आज पुकारें ।
मौन हुआ क्यूँ देख विपत को ,
छोड़ा किसके हमें सहारे ।।

नाव न डूबी कभी किसी की ,
जिस-जिस ने भी तुझे पुकारा ।
अपना तुझे बनाया जिसने ,
कभी नहीं वो जग में हारा ।।

पतझड़ में भी सदा किसन रे ,
उपजीं तुझसे सदा बहारें ।
मौन हुआ क्यूँ देख विपत को ,
छोड़ा किसके हमें सहारे ।।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

©️डा० विद्यासागर कापड़ी

    सर्वाधिकार सुरक्षित

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🙏मित्रों को मेरा नमस्कार🙏

    मित्रों को शुभ प्रभात

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

      जन्माष्टमी पर्व

की हार्दिक शुभकामनाएं