अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक संपन्न उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान-भगवती प्रसाद शर्मा

340

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक संपन्न
उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान-भगवती प्रसाद शर्मा

ऋषिकेश, (हरिशंकर सैनी)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज स्थित सभागार में संपन्न हुई बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गयी। सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व बृज/पश्चिमी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड प्रभारी भगवती प्रसाद शर्मा तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश सकलानी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष मा0 बिंदू माधव जोशी के दिशा निर्देशों के अनुसार ही पंचायत कार्य कर रही है। लोगों को उपभोक्ता कानूनों की जानकारी देने के साथ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश सकलानी ने कहा कि लोगो को जागरूक करने के लिए शीघ्र ही तहसील व नगर स्तर का गठन कर ग्राहक पंचायत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। शिकायत प्राप्त होने पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता अमित कुमार वत्स ने कहा कि उपभोक्ताओं को वस्तु की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सभी से स्वामी विवेकानंद का अनुसरण करने आह्वान किया। इस अवसर पर अमरीश गर्ग,जयंत किशोर शर्मा, हेमंत शर्मा,आलोक कपरूवान,सोमवीर, साकेत शर्मा,चंद्र सिंह नेगी,राजीव चौधरी, प्रमोद शर्मा, आदि उपस्थित रहे।