सरकार की मंशानुसार मिशन-शक्ति कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम

357

सरकार की मंशानुसार मिशन-शक्ति कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम

लखनऊ मण्डल लखनऊ 24 सितम्बर 2021 (सू0वि0), मण्डलायुक्त श्री रंजन कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए दिनांक 18 सितम्बर 2021 से 24 सितम्बर 2021 तक मिशन शक्ति का संचालन किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/बेसिक विद्यालयों/कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों में मीना की कहानी के अन्तर्गत आम का बंटवारा तथा मुझे स्कूल अच्छा लगता है की कहानी को स्मार्ट क्लास/स्मार्ट टी0वी0 के माध्यम से छात्र/छात्राओं को दिखाया गया।
मिशन-शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों में अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति लब्ध खिलाड़ियों के जीवन संघर्ष एवं उनके कठिन प्रयासों को बताया गया। इसके अन्तर्गत क्रिकेट में अर्जुन पुरस्कार तथा पद्यश्री पुरस्कार विजेता मिताली राज तथा फ्री स्टाइल कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट के खेल विशेष के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। इसके अन्तर्गत फ्री स्टाइल कुश्ती स्किल के बारे में छात्र/छात्राओं को जानकारी दी गई।
मिशन-शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों में 24 सितम्बर 2021 को मीना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में केक काटकर मीना का जन्म दिन मनाया गया। मीना दिवस के अवसर पर विद्यालयों में कला प्रतियोगिता, पपेट शो का आयोजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। यह सभी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कराया गया।