लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग, पांच परिवार बेघर

287

उत्तरकाशी। पुरोला तहसील मुख्यालय के कोर्ट रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक लकड़ी के भवन में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और विकराल हो गई। भवन में किराए पर रहे 5 परिवार के सदस्यों ने किसी प्रकार भागकर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रामवीर सिंह के कोर्ट रोड स्थित लकड़ी के भवन में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस लकड़ी के भवन में पांच परिवार किराए पर रहते थे, जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। साथ ही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर सहायता देने की कार्रवाई की जा रही है।