हरिद्वार जनपद की भारतीय किसान संघ की जिला कार्य समिति का गठन

277

हरिद्वार जनपद की भारतीय किसान संघ की जिला कार्य समिति का गठन

हरिद्वार, हरिद्वार जनपद की भारतीय किसान संघ की जिला कार्य समिति का गठन ,जिला निर्वाचन अधिकारी सतपाल राणा जी ने प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल पाल जी प्रदेश मंत्री विजय त्यागी जी और संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ,

जिला अध्यक्ष के लिए राज सिंह उर्फ राकेश के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान जिला अध्यक्ष मास्टर नकली सिंह ने किया और समर्थन यशपाल सिंह और बनारसी दास ने किया, जिला मंत्री के लिए ठाकुर यशपाल सिंह के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान जिला मंत्री राजपाल सिंह ने किया और समर्थन राज सिंह और गौरव सिंह ने किया,

जिला कोषाध्यक्ष के लिए सत्य प्रकाश कंबो के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान कोषाध्यक्ष रमेश बाबू जी ने किया, जिला उपाध्यक्ष के लिए कालूराम चौहान गोविंदगढ़ बहादराबाद खंड और दूसरे जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह अकोढाखुर्द अकोढाखुर्द लक्सर विकासखंड बनाए गए, इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राणा ने सभी लोगों से दोनों हाथ उठाकर ओम की ध्वनि से अनुमोदन किया ताकि नवनियुक्त कार्यसमिति संगठन का कार्य संगठन का विस्तार तन मन धन से कर सके श्री राणा ने सभी का स्वागत करते हुए विकासखंड के पदाधिकारियों से कम से कम 3 गांव में और जिले के पदाधिकारियों से कम से कम तीन विकास खंडों के 15 गांव में संगठन का विस्तार करके संगठन को मजबूत करने की अपील की,

इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा पूर्व जिला उपाध्यक्ष नेत्रपाल खानपुर विकासखंड के अध्यक्ष विपिन कुमार खानपुर विकासखंड के मंत्री विजय पाल सिंह मोहना वाला खानपुर विकासखंड के युवा प्रमुख अभिषेक कुमार लक्सर खंड के अध्यक्ष लक्सर खंड के अध्यक्ष गौरव सिंह बहादराबाद विकासखंड के अध्यक्ष खूब सिंह चौहान भगवानपुर खंड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी आदि उपस्थित थे,