माँ पीतांबरा पुस्तिका का किया विमोचन, मुख्यमन्त्री ने कहा सरकार तीर्थाटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध *

406

💥 सेंचुरी दर्पण एवं दानेश्वर महिमां भेंट की मुख्यमंत्री को *💥 माँ पीतांबरा पुस्तिका का किया विमोचन, मुख्यमन्त्री ने कहा सरकार तीर्थाटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध *💥देहरादून वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत ने बीते दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उत्तराखंड के गुमनाम तीर्थ स्थलों को विकसित किए जाने की मांग की साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माँ पीतांबरा पुस्तक का विमोचन किया माँ पीतांबरा पुस्तक के विमोचन पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुस्तक के लेखक एवं वरिष्ठ़ मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री रमाकांत पंत को शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने कहा की सरकार पर्यटन एवं तीर्थाटन को विकसित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है इस अवसर पर पत्रकार पंत ने मुख्यमंत्री को उद्योग जगत की प्रसिद्ध पत्रिका बंसत कुमार बिडला जी को समर्पित विशेषांक,सेंचुरी दर्पण एंव दानेश्वर महात्म्य भेंट की विमोचन कार्यक्रम में कई विधायक सहित अनेकों वरिष्ठ जन एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे*//// हरिशंकर सैनी///