भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने किसानों से संगठन मजबूत करने और हर परिवार में देसी गाय पालने का आग्रह किया

372

भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा  ने किसानों से संगठन मजबूत करने और हर परिवार में देसी गाय पालने का आग्रह किया

हरिद्वार,भारतीय किसान संघ ने गोपाष्टमी सप्ताह के अंतर्गत आज हरिद्वार जनपद के मोहल्ला कनखल में रोली तिलक चंदन लगाकर गौ माता का पूजन किया और देहरादून जनपद के ऋषिकेश के पास गुल रानी रूपा फार्म गाय की पूजा कर उसकी दीर्घायु की कामना की, इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा और ऋषिकेश नगर के भारतीय किसान संघ के सदस्य प्रमुख अशोक कुमार ठाकुर ने किसानों से संगठन मजबूत करने और हर परिवार में देसी गाय पालने का आग्रह किया ,

इस अवसर पर श्री राणा ने सभी ग्राम वासियों को उत्तराखंड वासियों को छठ पूजा की शुभकामना दी और परम पिता परमेश्वर से हर किसान परिवार की खुशहाली की उनके दीर्घायु की स्वस्थ रहने की कामना की ,

इस अवसर पर श्री राणा ने भारतीय किसान संघ के संस्थापक माननीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती पर भी सभी राष्ट्रपति देशभक्त और किसान संघ के ग्राम समिति से लेकर अखिल भारतीय कार्यसमिति तक सभी देवता कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी और माननीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के आदर्शों पर चलकर उनके सपने साकार करने का संकल्प दिलाया देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती के किसानों की आत्महत्या रोक सकती है इसके अलावा किसानों के पास दूसरा चारा नहीं है क्योंकि रासायनिक खाद से हमारी जमीन पोषण होते जा रही है दिन प्रतिदिन लागत बढ़ रही है और जमीन फसल की पैदावार दिन प्रतिदिन घट रही है और जहर युक्त भोजन करके हर व्यक्ति आज बीपी लो हाई शुगर कैंसर पेट में दर्द माथे में दर्द अनेक चर्म रोग से घिरा हुआ है अर्थात उसका काफी पैसा डॉक्टरों अस्पतालों में जा रहा है एक तरफ पैसा निकाल के नाम पर दिन प्रतिदिन ख्वाबों के दाम बढ़ रहे हैं, दूसरी तरफ मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण इलाज महंगे होते जा रहे हैं और किसान की आय दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए उसकी खुशहाली का एक ही रास्ता है देसी गाना आधारित प्राकृतिक खेती जिसको जीरो बजट खेती भी कहा गया है क्योंकि प्रकार देसी गाय के गोबर गोमूत्र से खेती करने पर किसान का एक भी पैसा बाजार में नहीं जाएगा और उसको फसल का लगभग 10 गुना पैसा मिलेगा इसके लिए हर परिवार में देशी गाय की नितांत आवश्यकता है उसके बैल से खेतों में हल चलेगा हमें ट्रैक्टर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि जैसे-जैसे पीढ़ी दर पीढ़ी जोत छोटी हो जा रही है 10 भीगे 15 बीघे जमीन हिस्से में आ रही है ,उसमें ट्रैक्टर नहीं चल पाएगा हल ही चल सकता है किसानों के देवता भारतीय किसान संघ के आराध्य देवता भगवान बलराम जी ने भी किसानों से हल के द्वारा खेती करने का ही आग्रह किया था ,उसमें पानी की कम आवश्यकता पड़ेगी और पैदावार अच्छी होगी शुद्ध होगी हर व्यक्ति को शुद्ध भोजन प्राप्त होगा

इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राम सभी को छठ पूजा और मान्य दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी है,

गौ माता के पूजन में श्रीमती चांदनी देवी ,रेनू देवी, सविता देवी, विमलेश देवी ,मिथलेश देवी ,अशोक कुमार, सत्यभान ठाकुर ,सचिन कुमार ,मदन पाल ,अर्जुन सिंह, शेर सिंह ,श्रीमती रितु देवी ,वचन दास, नाथीराम, सोमनाथ, मुन्नू सिंह ,अनूप सिंह चौहान ,चंद्र करण कश्यप, करण सिंह ,सोहन राणा ,राजू राणा ,सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहे,

इस अवसर पर श्री राणा ने सभी ग्राम समितियों के अध्यक्ष, मंत्री सभी विकासखंड के पदाधिकारियों जिले के पदाधिकारियों और प्रदेश के पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि आप अपने गांव में तथा आसपास के गांव में देसी गाय का पूजन करके महिला पुरुषों की अलग-अलग अलग संख्या लिखकर डायरी में रखें, ताकि संगठन को भेजी जा सके,