मां संतोषी गौशाला में भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिंह राणा और मां संतोषी माता मंदिर बाबा श्री भवानी गिरि जी महाराज गौ माता का पूजन किया

362

मां संतोषी  गौशाला  में भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिंह राणा  और मां संतोषी माता मंदिर  बाबा श्री भवानी गिरि जी महाराज  गौ माता का पूजन किया

देहरादून ,भारतीय किसान संघ ने गोपाष्टमी अवसर पर देहरादून जनपद के गढ़ी कैंट में  श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर  स्थित  मां संतोषी माता गौशाला  में भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिंह राणा  और मां संतोषी माता मंदिर  बाबा श्री भवानी गिरि जी महाराज पंडित श्री  टंग प्रसाद जी  के साथ रोली तिलक चंदन लगाकर गौ माता का पूजन  कर उसकी दीर्घायु की कामना की ,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा  ने किसानों से संगठन मजबूत करने और हर परिवार में देसी गाय पालने का आग्रह किया,

इस अवसर पर श्री राणा ने भारतीय किसान संघ के संस्थापक माननीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के आदर्शों पर चलकर उनके सपने साकार करने का संकल्प दिलाया, देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती के किसानों की आत्महत्या रोक सकती है, इसके अलावा किसानों के पास दूसरा चारा नहीं है , रासायनिक खाद से हमारी जमीन पोषण खोती जा रही है ,दिन प्रतिदिन लागत बढ़ रही है और जमीन फसल की पैदावार दिन प्रतिदिन घट रही है और जहर युक्त भोजन करके हर व्यक्ति आज बीपी लो हाई ,शुगर, कैंसर ,पेट में दर्द ,माथे में दर्द अनेक चर्म रोग से घिरा हुआ है, अर्थात उसका काफी पैसा डॉक्टरों अस्पतालों में जा रहा है, उन्होंने  कहा कि आज हर परिवार में देशी गाय की नितांत आवश्यकता है , किसानों के देवता भारतीय किसान संघ के आराध्य देवता भगवान बलराम जी ने भी किसानों से हल के द्वारा खेती करने का ही आग्रह किया था ,उसमें पानी की कम आवश्यकता पड़ेगी और पैदावार अच्छी होगी शुद्ध होगी, हर व्यक्ति को शुद्ध भोजन प्राप्त होगा,

इस अवसर पर डी डी कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र सिंह यादव, बाबा श्री भवानी गिरी जी महाराज श्री टंक  प्रसाद जी महाराज, संजय जी गौरव जी हरिशंकर एडवोकेट  आदि उपस्थित थे