बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग (दिव्याँग) एसोसिएशन के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर *जश्न – ऐ- जिंदगी* कार्यक्रम का आयोजन

415

बाल दिवस के अवसर पर  राष्ट्रीय विकलांग (दिव्याँग) एसोसिएशन के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर *जश्न – ऐ- जिंदगी* कार्यक्रम का आयोजन

खैरी (सेलाकुई) देहरादून ।  बाल दिवस के अवसर पर  राष्ट्रीय विकलांग (दिव्याँग) एसोसिएशन के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर *जश्न – ऐ- जिंदगी* कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन की *अध्यक्षता* रोशनी चंदेल की अध्यक्षता एवं महिमा रावत के संचालन मे देर शाम तक चला !
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी *मु0 यामीन अंसारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विकलांगजनो की मदद मे खडे होना बहुत बडा परोपकारी कार्य है,

उन्होने कहा आज के समय मे जो माता पिता विकलाँग बच्चो की परवरिश कर रहे है मै उनको दिल की गहराई से सलाम करता हूँ उनका अभिनन्दन करता हूँ और जो सामाजिक कार्यकर्ता इनकी सेवा मे लगे है वह हकीकत मे समाज सेवक है मै उनके जज्बे को भी सलाम करता हूँ अंसारी ने कहा कि आज मुझको कई कार्यक्रमो मे आमंत्रित कर रखा था लेकिन मैने इस कार्यक्रम को तरजीहत दी और मै आज विकलांग बच्चो के बीच आकर अपने आपको धन्य समझ रहा हूँ !
उन्होने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है स्ववर्गीय नेहरू जी ने आजादी के संघर्ष के बाद अंग्रेजो द्वारा लुटे देश को विकास की जो गति दी है वह अविस्मरणीय है आज देश विश्व मे जो अपनी पहचान बनाये हुए है उसके लिए चाचा नेहरू हमेशा गर्व के साथ याद किये जाते रहेगे ! जब तक सूरज चाँद रहेगा चाचा नेहरू का नाम रहेगा ! अंसारी ने उपस्थित जनमानस से आह्वान किया कि आज हसेको संकल्प ले कि अपने पडोस के एक विकलांग की पूर्ण जिम्मेदारी ले ! और असली समाज सेवक बने ! इस अवसर पर विकलाँग बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमे डांस एवं गायकी मे विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि यामीन अंसारी द्वारा पुरूस्कार देकर कु0 सुबिता, रिया,सुरजीत को प्रथम , कु0 जीनत व आस्था को द्वितीय एवं जिया , गौरी , एंजल, मोहित, सुभम , स्वेता, शिवानी व मुस्कान को तधतीृ पुरस्कार देकर सम्मानित किया !

उन्होने उपस्थित जनता को आश्वस्त किया कि मै हमेशा आपके सहयोग के लिए हाजिर रहरहंगू!
कार्यक्रम का समापन एसोसिएशन की अध्यक्ष रोशनी चंदेल ने सबका आभार वयकत कर किया !
सम्मेलन मे संरक्षक डाॅ0 इरशाद मलिक, महामंत्री नेत्र चौधरी,रजनी गुसाई ,अनिता कश्यप,अंशिका, महिमा रावत, रीना रावत,राजेन्द्र सिह चंदेल,सीमा, संजय, विक्की आदि उपस्थिति रहे !।