एनएचएम संविदा कर्मचारी देर शाम तक अपनी दो सूत्रीय मांगों के लिए लिखित में आश्वासन मिलने को लेकर बैठे रहे

439

एनएचएम संविदा कर्मचारी देर शाम तक अपनी दो सूत्रीय मांगों के लिए लिखित में आश्वासन मिलने को लेकर बैठे रहे

देहरादून ,एनएचएम संविदा कर्मचारी उत्तराखंड के सभी कर्मचारी परेड ग्राउंड देहरादून मैं अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एकत्र हुए आज एनएचएम संविदा कर्मचारियों का सचिवालय कुच किन्ही कारणों से निरस्त हो गया है कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी को मुख्यमंत्री जी ने एनएचएम संविदा कर्मचारियों का मामला देखने के लिए कहा संविदा कर्मचारी देर शाम तक अपनी दो सूत्रीय मांगों के लिए लिखित में आश्वासन मिलने को लेकर बैठे रहे प्रदर्शनकारियों में सुनील भंडारी मनीष तोमर, डॉअमरिंदर डॉ सुषमा डॉ तौफीक विनोद पैन्यूली सूर्यकांत पैन्यूली, हर सिंह रावत प्रकाश भट्ट ,अंकुर नेगी ,सुबोध कुशल, शैलेश आशीष ढबराल देवंती रोशनी मनप्रीत सिंह ,संदीप मुकेश कमल पांडे आदि उपस्थित रहे