


देहरादून / पणजी, भारतीय किसान संघ संगठन मंत्रियों की अखिल भारतीय बैठक अभ्यास वर्ग 19 20 21 दिसंबर 2021 को केशव सेवा साधना डीचोली गोवा मैं संपन्न हुई जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान दिनेश कुलकर्णी जी किसान संग के पालक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्रीमान रामलाल जी पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह श्रीमान दत्तात्रेय होश बोले जी का मार्गदर्शन मुख्य रूप से प्राप्त हुआ,
तीनों अखिल भारतीय अधिकारी ने संयुक्त रूप से ग्राम समिति को सक्रिय करने पर जोर दिया और कहा कि मेरा गांव मेरे द्वारा ही विकसित होगा ऐसा मत बनाना है ,ग्राम समिति संगठन की रीति नीति संगठन के प्रति निष्ठा एक दूसरे के प्रति निष्ठा संकल्प और संस्कारों के प्रति निष्ठा संघ की प्रार्थना प्रातः स्मरण मन पर नियंत्रण सादगी जीवन शिवम को ठीक रखना मेरे जीवन का भी विकास हो शिवम के विचारों पर नियंत्रण ग्राम समिति के साथ-साथ विकासखंड जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक प्रशिक्षण हेतु अभ्यास वर्ग टोली बैठक समीक्षा हेतु बैठक और संगठन को भारतीय किसान संघ को सर्वव्यापी और सर्व स्पर्शी पर जोर दिया गया , अगले 3 वर्षों में सभी प्रांतों के सभी जिलों में और सभी विकास खंडों में पहुंचने का लक्ष्य का संकल्प दिलाया गया , 15 कार्यकर्ता पहली बार पहुंचे 56 संगठन मंत्री उपस्थित रहे, 5 का संगठन मंत्री किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहे ,अखिल भारतीय कार्यसमिति के पदाधिकारी और सदस्य प्रदेश प्रांत जिला और विकासखंड के सभी कार्यकर्ताओं का मासिक प्रवास सुनिश्चित किया जाएगा और जो कार्यकर्ता लगातार तीन कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहे हो उसके दायित्व पर कार्य समिति विचार करेगी ,श्रीमान दत्तात्रेय जी ने संघ कार्य को पीढ़ियों तक प्रेरणादायक बताया ,भारतीय परंपरा से ही संघ का कार्य आगे बढ़ रहा है ,परमारथ का कार्य से जीवन में आत्मविश्वास बढ़ता है ,संघ परिवार ने कोरोना काल में समाज की सेवा के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है और समाज में आत्मविश्वास और कार्यकर्ता के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है भारतीय किसान संघ आगामी 11 जनवरी को संपूर्ण देश के सभी तहसील और विकास खंडों पर किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु तीनों कृषि कानूनों को वापस ले रहे की समीक्षा करके केंद्र की तरफ से अधिकार पत्र सभी उप जिलाधिकारी और सभी विकासखंड अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को भेजा जाएगा साथ ही एक क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एक अधिकार पत्र माननीय राज्यपाल महोदय को भेजा जाएगा इस अवसर पर उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने सभी का स्वागत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय रूप से भूमिका निभाने की प्रार्थना की और निष्क्रिय कार्यकर्ताओं से सक्रिय बनाने का आग्रह किया,
उन्होंने जिन स्थानों पर सदस्यता नहीं हो पाई स्थानों पर अगले 3 वर्षों में संपर्क बनाकर अस्थाई समिति बनाने पर जोर दिया अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीमान गिरीश कुलकर्णी जी ने कहां संपूर्ण देश में 748 कुल जिलों में से 514 जिलों में किसान समिति गठित 6612 विकास खंडों में से 5000 सो विकास खंडों में समिति गठित 664370 गांव में से 50000 गांव में भारतीय किसान शक्ति समिति 3 वर्ष पहले बनाएं गई थी इस अवसर पर संपूर्ण देश के सभी प्रांतों के प्रदेशों के समर्थक मंत्री उपस्थित रहे मुख्य रूप स राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीमान गजेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के सहयोग के क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान शिव कांत दीक्षित जी क्षेत्र संगठन मंत्री सोनपाल जी राजस्थान क खेती राजवीर जी पंजाब के क्षेत्र संगठन मंत्री लीलाधर जी हरियाणा संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह मालवा के संगठन मंत्री अतुल महेश्वरी कुंवर बहादुर सिंह राम चेला जी धर्मेंद्र जी सुनील जी मेरठ मुरारी जी राष्ट्रीय मंत्री मोहन मोहन मिश्र सहित अनेक संगठन मंत्री अपने विचार व्यक्ति है अपने विचार और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया ,





