


भारतीय किसान संघ द्वारा संपूर्ण देश में प्रस्तावित 11 जनवरी को सभी विकासखंड और तहसीलों पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन को
हरिद्वार, भारतीय किसान संघ द्वारा संपूर्ण देश में प्रस्तावित 11 जनवरी को सभी विकासखंड और तहसीलों पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जन जागरण और किसान जागरण अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड के अध्यक्ष भोम सिंह चौहान के साथ शिवगढ़ और दुर्गा गढ़ में जन जागरण अभियान के तहत किसानों को जागरूक किया और 11 जनवरी को हरिद्वार की ज्वालापुर तहसील में जोरदार प्रदर्शन की अपील की ,
इस दौरान दोनों ग्राम समितियों की बैठक में की गई जिसमें लाभकारी मूल्य मुख्य मुद्दे के अलावा लक्सर चीनी मिल में बाहरी गन्ना खरीदने के कारण क्षेत्रीय किसानों का इंडेंट 1 लाख प्रतिदिन कुंटल के सापेक्ष मात्र 55000 गया जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी रोष है क्योंकि गन्ना निकलने के कारण गेहूं की पर्याप्त बुवाई नहीं हो पाई जिससे किसानों में काफी खासा रोष है इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान कॉल हमारे सुखदाता धरती गंगा गौ माता अभी तो ली अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है किसान संघ ने ठाना है लाभकारी मूल्य पाना है इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राणा ने कहा कि 4 मार्च 1979 भारतीय किसान संघ की स्थापना दिवस से ही भारतीय किसान संघ लाभकारी मूल्य की पुरजोर वकालत करता रहा है केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून से किसानों को काफी भला होने वाला था उन कृषि कानूनों में 90% किसान हित में और मात्र 10% किसान के विपरीत निर्णय था जिस में संशोधन की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने सितंबर 2020 में लगभग 20000 ग्राम समितियों के माध्यम से भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी और माननीय कृषि मंत्री श्रीमान नरेंद्र जी तोमर को ईमेल के माध्यम से ग्राम समितियों के प्रस्ताव भेजे थे कि कृषि कानून में मामूली संशोधन करके लाभकारी मूल्य के लिए चौथा कानून बना जाए किंतु राजनीति की भेंट चढ़ने के कारण किसान फिर तीनों कृषि कानून रद्द होने के कारण खाली हाथ रहेगा अब उसके सामने सिर्फ और सिर्फ भारतीय किसान संघ एक आशा की किरण दिखाई दे रही है को लेकर भारतीय किसान संघ में 8 सितंबर 2021 को 451 जिलों पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया था और जिला अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को लाभकारी मूल्य के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजे थे उसी कड़ी के अंतर्गत भारतीय किसान संघ संपूर्ण देश में 11 जनवरी को सभी तहसील और विकास खंडों पर जोरदार प्रदर्शन करके लाभकारी मूल्य के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी को उप जिलाधिकारी अथवा विकास खंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर अपने मन की बात कहेगा क्योंकि किसान सिर्फ किसान ही आर्थिक तंगी से आत्महत्या कर रहा है इसके अलावा देश में कोई भी वर्क आर्थिक तंगी से आत्महत्या नहीं कर रहा क्योंकि सरकारी कर्मचारियों को महंगाई के अनुपात में उनका महंगाई भत्ता बढ़ता है किंतु किसान का उस अनुपात में जिस अनुपात में लागत बढ़ती हैं उस अनुपात में फसल का मूल्य नहीं बड़ता जिस कारण उसकी लागत ज्यादा हो जाती है और आमदनी कम रह जाती है आखरी में वह आत्महत्या का ही रास्ता सुन लेता है इस अवसर दुर्गा गढ़ की मासिक बैठक हर माह की 5 तारीख को शाम 6:00 बजे शिव मंदिर पर होगी आज की मासिक बैठक में खंड मंत्री अरविंद चौहान बहादराबाद खंड दुर्गा गढ़ ग्राम समिति के अध्यक्ष सुनील चौहान खंड कार्यसमिति के सदस्य वेदपाल ग्राम मंत्री तेजपाल सिंह और ग्राम समिति के सदस्यों मे शीशपाल लोकेश सतवीर अनारे नरेश जी मास्टर मुकंदी सहित 50 व कार्यकर्ता उपस्थित रहे शिवगढ़ में खंड अध्यक्ष खूब सिंह ग्राम समिति अध्यक्ष गुरुप्रसाद खंड सदस्य मास्टर संजीत सिंह ग्राम समिति के सदस्यों में धर्मेंद्र जी रामवीर जी अंकुर जी पृथ्वीराज चौहान अरविंद कुमार सुभाष अमरपाल अनुज कुमार पूर्व प्रधान मांगेराम आदि उपस्थित रहे सभी ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया









