








हरिद्वार / देहरादून,भारतीय किसान संघ द्वारा प्रस्तावित तहसील और विकास खंडों पर ज्ञापन की प्रक्रिया के तहत आज संपूर्ण देश में धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया उसी कड़ी में उत्तराखंड में भी बर्फबारी के बीच में सर्द ठंडी हवाएं को चीरते हुए भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार खानपुर लक्सर रुड़की ,देहरादून, ऋषिकेश का नगर रुद्रपुर जसपुर बाजपुर बदरपुर अल्मोड़ा डीडीहाट चमोली उत्तरकाशी सभी स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क और सामाजिक दूरी के ध्यान में रखकर शासन और प्रशासन की योजना के तहत ज्ञापन दिए गए हरिद्वार में संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी खानपुर खंड के अध्यक्ष विपिन जी लक्सर खंड के अध्यक्ष गोरख सिंह भादरा बाद खंड के अध्यक्ष खूब सिंह चौहान खंड मंत्री अरविंद चौहान नारसन खंड के संयोजक शुभम त्यागी त्यागी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम गबराल जिला अध्यक्ष मास्टर द्वारिका चौहान उधम सिंह नगर में प्रदेश महामंत्री श्रीमान कुंवर पाल चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शाही जिला अध्यक्ष कांदा जिला मंत्री जितेंद्र सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवनीत मिश्रा जसपुर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार उर्फ तूफानी युवा जिला अध्यक्ष कृष्ण सिंह खंड अध्यक्ष जसपुर डॉक्टर करनैल सिंह खंड मंत्री जसपुर मास्टर राकेश राय अल्मोड़ा में श्रीमान आनंद बिष्ट चमोली में सेकेंडरी उत्तरकाशी में डीडीहाट मी हरदीप जी हल्द्वानी में दिनेश जी आदि ने कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया और लाभकारी मूल्य जो भारतीय किसान संघ का सबसे प्रथम और महत्वपूर्ण उद्देश्य है किसानों को दिलाने की मांग को लेकर आज संपूर्ण देश में कड़ाके की ठंड सर्द हवाएं और बर्फबारी के बीच में हिम्मत करते हुए कार्यकर्ताओं ने सभी स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज की और सरकार को संदेश दिया कि बर्फबारी और ठंड और सर्द हवाओं से किसान पीछे हटने वाला नहीं है इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय के जयकारों से देशभर का आसमान गूंज उठा किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी किसान संघ ने ठाना है लाभकारी मूल्य पाना है राजीव खत्री जीने हरिद्वार में आलापुर तहसील में कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया,उधम सिंह नगर के बालपुर में बृजेश कश्यप और प्रमोद मौर्य के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित ज्ञापन लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर बाजपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में दिया गया,
और अंत में भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम गबराल प्रदेश महामंत्री कुंवर पाल चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी ने संपूर्ण प्रदेश कार्यसमिति की तरफ से ज्ञापन के कार्यक्रम को सफल होने के लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद शुभकामनाएं स्वागत अभिनंदन क्योंकि ऐसे कड़ाके की ठंड बर्फबारी और बारिश के बीच में सर्द हवाओं के बीच में कार्यकर्ताओं ने बड़े साहस का और उत्साह का परिचय देते हुए ज्ञापन में दिया इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को सत सत नमन सभी को प्रणाम और सभी के परिवार की परमपिता परमेश्वर से कुशलता की कामना की,









