



भारतीय किसान संघ में लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर संपूर्ण देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ अल्मोड़ा 9 जनपदों में 15 विकास खंडों तहसील मैं 54 स्थानों पर ज्ञापन सौंपा
हरिद्वार /देहरादून, भारतीय किसान संघ में लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर संपूर्ण देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ अल्मोड़ा 9 जनपदों में 15 विकास खंडों तहसील मैं ज्ञापन की प्रक्रिया 54 स्थानों के गांव के 119 कार्यकर्ता 6 महिलाओं सहित उपस्थित रहे जिन्होंने बारिश बर्फ सर्द हवाओं की चिंता न करते हुए जाड़े को चीरते हुए साहस का परिचय दिया और अपने कर्तव्य को निभाते हुए महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन प्रेषित किया 36 प्रांतों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मंथन के बाद तृतीय चरण में तहसील और विकासखंड ऊपर ज्ञापन का निर्णय जोरदार प्रदर्शन के साथ लिया गया था किंतु कोरोना की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद









