काशीपुर। सेवा भारती की क्षेत्र संयोजिका का प्रवास इस समय उत्तराखंड प्रांत में किया जा रहा है और जगह जगह कार्यकारिणी का विस्तार और संगठन को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में काशीपुर जिले की एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड प्रवास में गीता सक्सेना जी प्रान्त उपाध्यक्ष सेवा भारती के साथ काशीपुर आयी सुक्षी लता शर्मा क्षेत्र संयोजिका सेवा भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र RSS के द्वारा काशीपुर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पूजा शर्मा को काशीपुर जिला अध्यक्ष तथा विमला देवी को मन्त्री एवं ज्योति सहमन्त्री का दायित्व देकर काशीपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें काशीपुर जिले की काफी महिलाओं ने प्रतिभाग किया और जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया।
सुश्री लता शर्मा क्षेत्र संयोजिका के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए अपनी अभिव्यक्ति में बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभिन्न प्रकार से समाज के लिए समर्पित है और समाज हित में निरंतर कार्य कर रहा है इसी के स्वरूप हम भी सेवा भारती के माध्यम से देश को मजबूत बनाने और समाज को सक्षम बनाने का कार्य सेवा भाव के माध्यम से कर रहे हैं मातृ शक्ति का योगदान इसी युग में नहीं अपितु प्रत्येक युग में महत्वपूर्ण रहा है और मातृशक्ति को मजबूत करने के लिए हमारे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं सेवा भारती के माध्यम से सेवा केंद्र और सेवा के अनेक कार्य देशभर में संचालित किए जाते हैं और मातृशक्ति को जागरूक करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है।






