टिहरी। निजी स्कूल के रि-एडमिशन फीस लेने के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी ने दो महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद अब अपर शिक्षा निदेशक ने सीईओ को पत्र भेजकर स्कूल के रि एडमिशन फीस लेने के मामले में रिपोर्ट तलब की है।
बीते मार्च माह में नई टिहरी निवासी ज्योति डोभाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव को पत्र भेजकर शिकायत की थी, कि नई टिहरी का एक प्रमुख निजी स्कूल प्रबंधन रि एडमिशन फीस ले रहा है। क्लास केजी से फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए भी रि एडमिशन फीस ली जा रही है और अन्य कक्षाओं में भी रि एडमिशन फीस ली जा रही है। जबकि एडमिशन फीस स्कूल में आने वाले नये छात्रों से ही लेने का नियम है। इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने जांच के आदेश दिये, लेकिन दो माह बाद भी रि एडमिशन फीस लेने के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब शिकायत कर्ता ने अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, तो 28 अप्रैल को अपर शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला को पत्र भेजकर रि एडमिशन फीस लेने के मामले में पूरी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। पत्र में लिखा है कि प्रति वर्ष क्यों एडमिशन फीस ली जा रही है। सरकार के नियम स्कूल प्रबंधन क्यों नहीं मान रहा है। अगर सरकार के नियम नहीं माने जा रहे हैं तो स्कूल की मान्यता भी निरस्त की जा सकती है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला का इस मामले में कहना है कि उन्होंने जांच पूरी कर जिलाधिकारी को दे दी है।









