सेलाकुई। देहरादून राजपुर में डीएम कार्यलय पर मस्जिद में लाउडस्पीकर के संबंध में तनजीम-ए-रहनुमा-ए-मिल्लत के नेतृत्व में मुस्लिम नेताओं का प्रतिनिध्मिंडल जिलाधिकारी से मिला। उन्होंने पुलिस द्वारा दिये गए मस्जिद में लाउडस्पीकर उतारने के नोटिस के बारे में बातचीत की। आकिल अहमद ने बताया डीएम द्वारा कहा गया इस संबंध में आप एसएसपी से मुलाकात करें उनसे पूछा जाए क्या है मामला। मुलाकात के दौरान मुस्लिम सेवा सगठन के अध्यक्ष नईम, रजिया बेग एडवोकेट, लतापफत हुसैन, अतात खान, हापिफज मोहम्मद अली, एडवोकेट तोसिर अहमद, मुफ्रती ताहिर हुसैन, लियाकत अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।









