देहरादून ,भारतीय किसान संघ देहरादून जनपद की हर माह की 15 तारीख को बैठक के निमित्त 15 जून को 11:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी के आवास भगवानपुर में संपन्न हुई ,
जिसमें जिला प्रभारी प्रदेश के महामंत्री श्रीमान चौधरी कुंवर पाल सिंह के अलावा संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश कार्यालय मंत्री श्रीमान मंगतू सिंह जी और प्रदेश अध्यक्ष डबराल जी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता श्री द्वारिका सिंह चौहान जी के द्वारा की गई। बैठक में जिला महिला प्रमुख श्रीमती ममता राणा जी के अलावा विकास खंड सहसपुर के अध्यक्ष संदीप नेगी, जोशी प्रसाद, जितेंद्र ध्यानी, ग्राम समिति जूलोँ के अध्यक्ष श्री अनिल पंवार, जिला सह मंत्री श्री सतपाल चौहान प्रचार प्रमुख श्री सुरेंद्र भट्ट, श्रीमती उमा उमा डबराल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान 9-10 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति और सभी जिलों के पदाधिकारियों का प्रदेश अभ्यास वर्ग सुनिश्चित किया गया इसी के साथ देहरादून जनपद का जिलाध्यक्ष वर्ग 15-16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर जिला के पदाधिकारियों का प्रवास विकास खंडों के प्रभारी के रूप में सुनिश्चित किया गया जिला अध्यक्ष द्वारिका सिंह चौहान विकास नगर विकास खंड के प्रभारी होंगे जिला महिला प्रमुख श्रीमती ममता राणा जी को शहर पुर विकासखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया हर माह के प्रथम रविवार में सहसपुर विकासखंड की बैठक 11:00 बजे और दूसरे रविवार में विकासखंड की बैठक 11:00 बजे संपन्न होगी जिला कार्यसमिति की सूची जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी 21 सदस्य और विकास खंडों के सभी पदाधिकारी शामिल किए जाएंगे विकासखंड की बैठक के लिए हर ग्राम समिति का अध्यक्ष मंत्री और विकासखंड की 21 लोगों की सूची विकासखंड की बैठक हेतु अपेक्षित सूची मानी जाएगी इस अवसर पर किसानों के गन्ना भुगतान तथा नहरों में पानी की समस्या पर भी चर्चा की गई ग्राम समिति की मासिक बैठक भी हर महीने सुनिश्चित की गई ताकि हमारा गांव के किसानों से नियमित संपर्क रह सके और उनकी समस्या का समाधान संगठन के माध्यम से निकाला जा सके इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान डबराल जी और संगठन मंत्री श्री राणा जी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया अन्य बातों के अलावा वृक्षारोपण जल संग्रह और पूर्णकालिक कार्यकर्ता निकालने पर भी चर्चा हुई अंत में भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय भारतीय किसान संघ जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद हर किसान हमारा नेता है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी के जयकारों से आसमान गूंज उठा





