विकासनगर। तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध खनन और खनन सामग्री से तीन ओवर लोड डंपर पकड़े गये। डंपर चालकों के पास उपखनिज से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। तहसील प्रशासन की टीम ने तीनों डंपर को सीज कर दिया है।
एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने यमुना नदी सहित विभिन्न चेकपोस्टों पर खनन सामग्री का परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कुल्हाल बॉर्डर की ओर से खनन सामग्री को लेकर देहरादून की ओर जा रहे तीन डंपरों को पकड़ा गया। तीनों डंपर के चालकों को खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेज मांगे गये। लेकिन तीनों वाहनों के चालक न तो कोई संतोषजनक जवाब दे पाये और न ही खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेज दिखा पाये। तीनों वाहनों में खनिज सामग्री निर्धारित मात्रा से दो से तीन गुना अधिक पायी गयी। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के निर्देश पर तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया। साथ ही तीनों वाहनों पर डेढ़ लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। तहसील प्रशासन की टीम में जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह और तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक आदि शामिल रहे।








