देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक सामाजिक एवं गैर उपदेशी संस्था है जो आज समाज कल्याण के लिए निरंतर सलंग्न है। डीजेजेएस की ओर से दिल्ली स्थित दिव्य धाम आश्रम में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर 17 जुलाई को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका समय प्रातः 8ः30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। गुरुदेव आशुतोष महाराज (संस्थापक एवं संचालक, डीजेजेएस) के प्रचारक शिष्यों ने कहा कि गुरु वह सत्ता है जो शिष्य को अध्यात्म ज्ञान प्रदान कर ईश्वर साक्षात्कार करवाने का सामर्थ्य रखती हैं, यह उत्सव उन्हीं गुरु के चरणों के पूजन के लिए मनाया जाता है। यह कार्यक्रम गुरुदेव आशुतोष महाराज को आभार व्यक्त करने के लिए किया जाएगा। विशाल स्तर पर पंडाल में व्यवस्थाएँ की जा रही है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण कार्यक्रम में आएँगे, और संस्थान द्वारा उनके भोजन व लंगर की भी व्यवस्था की जाएगी।










