देहरादून। एमेजॉन इंडिया ने भारत में अपने परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने और ग्राहकों को ज्यादा तेज डिलीवरी प्रदान करने के लिए एमेजॉन एयर का लॉन्च करने की घोषणा की है एमेजॉन क्विकजेट कार्गो एयरलाईंस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा संचालित बोईंग 737-800 एयरक्राफ्ट की संपूर्ण कार्गो क्षमता का उपयोग करेगा। इस नए एमेजॉन-ब्रांडेड एयरक्राफ्ट के इंडक्शन समारोह में कल्वाकुंतला तारक रामा राव, मुनिसिपल प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री, उद्योग एवं कॉमर्स, और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, तेलंगाना मौजूद थे। इस अवसर पर एमेजॉन की सीनियर लीडरशिप में अखिल सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट, कस्टमर फुलफिलमेंट और वर्ल्डवाईड कस्टमर सर्विस, तथा साराह रोड्स, वाईस प्रेसिडेंट, एमेजॉन ग्लोबल एयर, हैदराबाद भी उपस्थित थे। अखिल सक्सेना, वाईस प्रेसिडेंट कस्टमर फुलफिलमेंट (एपैक, मेना एवं लातम) और वर्ल्डवाईड कस्टमर सर्विस, एमेजॉन ने कहा एमेजॉन एयर एक महत्वपूर्ण समय में भारत में प्रवेश कर रहा है पिछले कुछ सालों में हमने देश में अपने फुलफिलमेंट ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए हैं एमेजॉन एयर में हमारा निवेश भारत में हमारे ग्राहकों के लिए डिलीवरी के अनुभव में सुधार लाएगा। साथ ही इस लॉन्च द्वारा भारत में 1.1 मिलियन से ज्यादा सैलर्स को सपोर्ट मिलेगी तथा ट्रांसपोर्टेशन एवं एविएशन जैसे एंसिलरी व्यवसायों का विकास होगा यह हमारे ग्राहकों और सैलर्स के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और एविएशन उद्योग में एक बड़ी पहल है हम लॉजिस्टिक्स के भविष्य में परिवर्तन लाने के अपने ग्लोबल मिशन में इस बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत खुश हैं। सारा रोड्स वाईस प्रेसिडेंट एमेजॉन ग्लोबल एयर ने बताया हम भारत में एमेजॉन एयर लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं जिसकी मदद से हम अपने बढ़ते हुए ग्राहकों को बेहतरीन संग्रह, किफायती मूल्य और तेजी डिलीवरी प्रदान कर सकेंगे।
कलवाकुंतला तारक रामा राव, मुनिसिपल प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री उद्योग एवं कॉमर्स, और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, तेलंगाना ने कहा तेलंगाना मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के विकास के लिए एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करता है। मुझे इस बात में गर्व है कि हैदराबाद ई-कॉमर्स एवं सप्लाई चेन की गतिविधियों के मुख्य केंद्र के रूप में उभरा है। हम राज्य में एयर कार्गो का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और हम एमेजॉन एयर के लॉन्च का स्वागत करते हैं, जिससे हैदराबाद को देश के लिए एक कार्गो हब बनने में मदद मिलेगी तथा राज्य में रोजगार के अतिरिक्त अवसरों का सृजन हो सकेगा। मैं इस उपलब्धि के लिए एमेजॉन की टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ। उनके इस कदम से एक मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो सकेगा, जो देश की आर्थिक वृद्धि के लिए जरूरी है।