देहरादून। रविवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली और अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं केदारनाथ में बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग ने रविवार के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया था। जबकि, मैदानों में गरज के साथ ओलावृष्टि व तीव्र बौछार पड़ने की आशंका जताई थीं।प्रदेश में बीते सप्ताहभर से मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिससे कड़ाके की ठंड से तो राहत है, लेकिन दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
पहाड़ों में रात को पाले का प्रकोप जारी है। पाले के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें सफर के लिए खतरनाक हो गई हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज मौसम करवट बदल सकता है।









