रुद्रपुर। अल्मोड़ा के आई क्यू अस्पताल में एक नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें चिकित्सकों ने 30 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति दी। शिविर में लगभग 50 गंभीर रोगियो के उपचार व दवा तथा चसमें की राय दी। नेत्र शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत व रेड क्रॉस के अध्यक्ष ने रोगियों को और भी आवश्यक जानकारी दी। मरीजों ने नेत्र चिकित्शालय क सफल अपारेशन के लिये आभार जताया। उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक आयुष्मान के तहत लाभ लेने को कहा। शिविर में डॉ. दुर्गापाल ने मुखयचिकत्सा अधिकारी व रेड क्रास के अध्यक्ष सनवाल का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शिकिर में डॉ. सिंधे ने दिल्ली से पहुंच ऑपरेशन किये।









