लोगों को ठंड से बचाने का बीड़ा उठाया

193

मेक माय ट्रिप फाउंडेशन एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने प्रदान किया सामान

देहरादून। शहर की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए सामाजिक संस्था वेस्ट वारियर्स स्वच्छता योद्धा के रूप में कार्य कर रही है। गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर खाद के रूप में तैयार कर सामाजिक योगदान देने वाले इस संगठन ने सर्दी के मौसम में लोगों को ठंड से बचाने का बीड़ा भी अब उठा लिया है। मेक माय ट्रिप फाउंडेशन एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से रैन बसेरे को जरूरी सामान प्रदान किए गए।  शीत लहर के चलते देहरादून के रैन बसेरों पर प्रति दिन ऐसे लोगो की तादात बढ़ती जा रही है जो सड़को पर भीख मांग या कोई काम कर अपना गुजर बसर करते है, ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए शहर के तीन रैन बसेरे ( घंटाघर के समीप दून शेल्टर सोसायटी फॉर होमलेस एवं नगर निगम की ओर से संचालित चूना भट्टा के नज़दीक एवं पटेल नगर  रैन बसेरा) के लिए जरूरी एवं अति आवश्यक सामान मेक माय ट्रिप फाउंडेशन एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से उपलब्ध कराए कराए गए हैं। सामान लेकर प्रशासन अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा, भगवंत बिष्ट एवं संस्था सदस्य घंटाघर के समीप रैन बसेरे दून शेल्टर सोसायटी फॉर होमलेस पर और अन्य नगर निगम की ओर से संचालित बसेरे पर स्वयं देने के लिए गए 50 गरम मोटे कंबल (लगभग 3 किलो वजन प्रति कंबल), 10 ब्लोअर, 1 वाटर प्यूरीफायर, 1 डबल बेड (नया), 1 ड्रेसिंग टेबल ( नया), नगर निगम की ओर से संचालित चूना भट्टा के नज़दीक 3  ब्लोअर, 2  वाटर गीज़र, 5 कुर्सी, 4 लेड बल्ब, नगर निगम की ओर से संचालित पटेल नगर के नज़दीक 10 कुर्सी, 4 ब्लोअर, 2 वाटर गीज़र, 1 वाटर पूरिफाइयर शामिल हैं प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नवीन कुमार सडाना, राज वंश, डॉ अरुण कुमार, केजी बहल, परमजीत सिंह आदि शामिल रहे।