वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति की खुर्द-बुर्द
100 करोड़ की जमीन पर किया गया कब्जाः शादाब शम्स
देहरादून। यूपी के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर उत्तराखंड में जमीन कब्जाने के आरोप पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बाहुबली नेता डंपी समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा वक्फ बोर्ड की संपत्ति खुर्द-बुर्द और जाली दस्तावेजों से खरीद फरोख्त करने से जुड़ा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी समेत सात लोगों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति खुर्द-बुर्द और जाली दस्तावेजों से खरीद करने का आरोप है। जिसके चलते वक्फ बोर्ड ने अकबर अहमद डंपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें धारा 415, 416, 417, 419, 420, 463, 464, 465, 467, 470, 471 और वक्फ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
बीती साल जून महीने में ग्रामीणों ने अकबर अहमद पर रानीखेत में जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों का आरोप था कि डंपी ने सिवालमटियाली गांव में जमीन खरीदी, लेकिन इसके अलावा उसने ग्रामीणों की जमीन भी हड़प ली। मामला सुर्खियों में आया तो प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि अकबर अहमद डंपी ने साल 2007 से 2010 के बीच सिवालमटियाली में जमीन खरीदी। ग्रामीणों का कहना था कि अकबर अहमद डंपी ने अपनी जमीन के अलावा घेराबंदी कर उनकी जमीन पर कब्जा किया है। इस शिकायत पर टीम ने जांच भी की।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि नैनीताल के विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ जमीन है। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। यह जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी निवासी सिडार लॉज रामगढ़ ने फर्जी दस्तावेजों को लगाकर वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है। शादाब शम्स ने कहा कि नैनीताल के भवाली थाने में अकबर अहमद डंपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा डंपी समेत 7 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। जल्द ही वक्फ बोर्ड इन जमीनों से अवैध निर्माणों को हटाएगा। वहीं, शादाब शम्स ने कांग्रेस पर तीखा हमला भी बोला।
कांग्रेस पर लगाया वक्फ बोर्ड दुरुपयोग का आरोप
वक्फ बोर्ड चेयरमैन शदाब शम्स ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड का दुरुपयोग किया है और उनके नेता बेलगाम रहे हैं। उन्होंने गरीबों के हक को मारने का काम किया। जिन लोगों ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति को कब्जाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी तक कांग्रेस के पास वक्फ बोर्ड था, अब बीजेपी सरकार बनने से बोर्ड उनके पास आ गया है। अब किसी भी सूरत में माफिया बख्शे नहीं जाएंगे।










