ंरुद्रपुर । रम्पुरा पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया। उसके पास नगद धनराशि के अलावा ऑनलाईन खाते में 95 हजार से अधिक की नगदी मिली है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा चैकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर अवैध काम करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत चैकी पुलिस क्षेत्र में चकार्रवाई को गश्त कर रही। पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र से अंकित निवासी रम्पुरा को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से सट्टे की धनराशि नगदी के अलावा मोबाइल फोन में ऑनलाइन खाते मे 95518 रुपए बरामद हुए। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।







