रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती की प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का शव पंखे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें एक युवती का फोटो और मोबाइल नम्बर भी हैं। मृतक ने अपनी मौत के लिए युवती को जिम्मेवार ठहराया है। परिजनों ने युवती पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक थाना केलाखेड़ा के ग्राम रतना मढैया निवासी 25 वर्षीय उमर अली पुत्र खलील अहमद यहां सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था। वह पिछले कुछ दिनो से ट्रांजिट कैंप के शमशान घाट रोड पर किराये के कमरे में रह रहा था। शुक्रवार शाम को उसने कमरे में पंखे के कुंडे में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर एसआई मुकेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो उमर अली का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने कमरे से सुसाईड नोट भी बरामद किया है। जिसमें एक युवती का फोटो लगा हुआ है साथ ही मोबाइल नम्बर भी लिखा है। पुलिस ने बताया कि सूचना पर मृतक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। परिजन भी सुसाइड नोट की कापी लिए थे। परिजनों ने उक्त युवती पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि सुसाइड नोट सोशल मीडिया से निकाला और केलाखेड़ा पुलिस के पास पहुंचे। वहां की पुलिस ने यहां की लोकेशन बताई। इसके बाद वह लोग यहां पहुंचे। परिजनों के मुताबिक युवती कल तक यहीं पर थी। इसके बाद वह चली गई। मृतक ने सुसाईड नोट में अपनी मौत के लिए युवती को जिम्मेवार ठहराया है। मृतक दो भाई और एक बहन से छोटा था। एक बहन उससे छोटी है। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है। इधर मामले को गंभीरता से देखते हुए मोर्चरी पर पुलिस तैनात कर दी। यहां पर एसआई पूरन सिंह, एसआई धीरेन्द्र पंत, एसआई महिला नेहा ध्यानी, कुंदन सिंह भंडाारी, जगमोहन गौड़ के अलावा थाना केलाखेड़ा से एसआई एमएस बोहरा समेत अन्य पुलिस कर्मी तैनात रहे।मरने से पहले वायरल किया सुसाईड नोटरूद्रपुर। मृतक उमर अली ने सुसाईड नोट आत्म हत्या से पहले ही सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जिसमें उसने लिखा है कि उसे ट्रांजिट कैम्प में ही रहने वाली युवती ने उसे अपने जाल में फंसाया। वह उसे अपनी बातों में लाकर इस्तेमाल करती रही। वो जो कहती थी उसे करना पड़ता था। अगर मना करता तो मरवाने की धमकी देती। उमर अली ने लिखा है कि उक्त युवती के कहने पर ही वह मजबूर होकर रूद्रपुर आया। मना करने पर वह अश्लील फोटो वायरल करके फंसाने की धमकी दे रही थी। जब मन करता वह उसके कमरे पर आती थी। मना करने पर धमकियां देती थी। उमर ने सुसाईड नोट में लिखा है कि उक्त युवती ने उसकी जिंदगी बरबाद कर दी। जीते जी तो मुझे इंसाफ नहीं मिला शायद मरने के बाद मिल जाये।परिजनों से कह कर गया दिल्ली जाने की बातरूद्रपुर। मृतक उमर अली करीब एक साल पहले परिजनों से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह दिल्ली जाने की बजाय रूद्रपुर में रहने लगा। जिस कमरे में उसने फांसी लगायी है उसमें वह करीब 15 दिन पहले ही आया था। परिजनों ने बताया कि उमर अली घर पर कभी कभार फोन पर बात करता था लेकिन उसने कभी यह नहीं बताया कि वह रूद्रपुर में हैं।









