रुद्रपुर। दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने वाहन डीलर से मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग कर दी। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शांति कालोनी निवासी अभय चैहान पुत्र प्रमोद चैहान ने पुलिस को बताया कि वह चैकी आवास विकास क्षेत्र एक बारात घर के पास पुरानी गाडियां खरीदने व बेचने का कार्य करता है। 28 फरवरी की शाम वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी दुकान पर आये एक ग्राहक ने अपनी गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर दी और वह दुकान के अन्दर आ गया। आरोप है कि उसके अन्दर आने के कुछ देर बाद ही पड़ोस में रहने वाला एक व्यत्तिफ उसकी दुकान में घुस आया और दुकान में बैठे ग्राहक के साथ गाली गलौच करने लगा। उसके समझाने पर उक्त व्यक्ति उसके साथ धक्का मुक्की करने लगा। बताया कि किसी तरह उसे बमुश्किल शान्त कराया । जिसके बाद वह दुकान से बाहर चला गया और यह कहते हुए चला गया अगर आज के बाद दोबारा गाड़ी खड़ी कराई तो गोली मार दूंगा। पीडि़त के मुताबिक कुछ देर बाद वह व्यक्ति दोबारा उसकी दुकान पर दो अन्य व्यक्तियों आकाश गाबा और सन्नी गाबा के साथ आकर उसके साथ मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद मामला शान्त होने पर सन्नी गाबा, प्रांजल गाबा और उनके साथ कुछ अन्य 7 से 8 लोग वहां आ गए और दोबारा मारपीट करने लगे। आरोप है कि इतने मे प्रांजल ने अपने लाईसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। जिस पर वह बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागा। ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







