असलहों से लैस रईसजादों का माल में हंगामा, कई हिरासत में

144


रुद्रपुर। सिडकुल पुलिस चैकी क्षेत्र माल में असलहों से लैस रईस जादों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दो लोगों के हथियारों को कब्जे में लेकर जब्त कर कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात 10 बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली कि मेट्रोपोलिस मॉल रुद्रपुर में अज्ञात लोग 5 लग्जरी कार से मॉल में आए हैं। इनमें से कुछ लोग हथियारबंद हैं। साथ ही हंगामा कर रहे है। पुलिस को पता चला कि 15 लोग मॉल में वीआईपी होने की बात कहकर घुसे हैं। इनमें से 5 लोगों के पास लाइसेंसी रिवाल्वर और पिस्टल थी। मौके पर नीली बत्ती लगी वीआईपी कार भी है। सूचना पर सिडकुल चैकी प्रभारी पंकज कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि शस्त्र धारकों के पुलिस ने लाइसेंस चेक किए तो तीन शस्त्रधारक ऑल इंडिया धारक तथा दो शस्त्रधारक उत्तर प्रदेश राज्य की अधिकारिता वाले हैं। सभी वाहनों को कब्जे में लेकर इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरीदपुर बरेली निवासी अवधेश मिश्रा और बरेली के ही शराफत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मौके पर मिले पांचों वाहनों को सीज कर दिया है। अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। चैकी प्रभारी के मुताबिक वह कौन लोग हैं और यहां करने आए इसकी जांच की जा रही। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही। समाचार लिखे जाने तक सभी पुलिस हिरासत में और उनसे पूछताछ जारी थी।