रुड़की। तेलीवाला गांव को जाने वाले रास्ते पर बने अंडरपास के निकट अनुसूचित जाति के बाइक सवार युवक को दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद से इस मामले को लेकर तनातनी का माहोल है।
यही नहीं हमलावरों ने उसके बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। शोर मचाने पर आरोपित वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। दोनों पक्षो में तनाव की स्थिति है।झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठर देवा गांव निवासी शिवम का तेलीवाला गांव निवासी कुछ युवकों से विवाद चल रहा है। इसके चलते ही दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है।
शुक्रवार की देर शाम शिवम बाइक से रुड़की आ रहा था। इसी दौरान अंडरपास के निकट तेलीवाला गांव के युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी।पुलिस ने हमलावरों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही हमलावरों की धरपकड़ की जाएगी।







