कोटद्वार। क्षेत्रीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के एक वायरल वीडियो पर आपत्ति स्वरूप कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस के शिविर कार्यालय लीसाभवन में एक बैठक में आक्रोश व्यक्त कर आंदोलन की धमकी दी है, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि घमंडपुर कोटद्वार में शराब की दुकान न खोलने को लेकर आंदोलित महिलाओं के बीच जाकर विधायक ऋतु खंडूरी ने एक भ्रामक वक्तव्य में कहती नजर आ रही है कि नगर निगम कोटद्वार ने एनओसी देने के बाद यह दुकान खोली गई है, ना कि सरकार “ने जबकि वास्तविकता यह है कि नगर निगम ने भवन बनाने की अनुमति दी है ना की शराब की दुकान खोलने की, सरकार के आबकारी विभाग के और शासन प्रशासन के माध्यम से दुकान खोलने की प्रक्रिया पूरी की है ना कि नगर निगम ने, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विधायक ने भ्रामक बयानबाजी कर जनता को बरगलाने का कार्य किया है, कांग्रेस जनों ने मांग की है कि यदि विधायक जनता को स्पष्टीकरण नहीं देती और माफी नहीं मांगती तो कांग्रेस पार्टी स्थानीय जनता के साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी,
इस मौके पर अमित राज सिंह पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, अनिल रतूड़ी पूर्व महामंत्री, विनोद नेगी जिला मंत्री, अनिल चैधरी, राजा आर्य, सुरेश जोशी, सुरेश अस्वाल पूर्व दुगड्डा ब्लॉक प्रमुख, बलबीर सिंह रावत कृपाल सिंह नेगी, संदीप सिंह रावत आदि सम्मिलित थे।








