डोडा पोस्त के साथ एक नशा तस्कर दबोचा

203


देहरादून। विकासनगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान डोडा पोस्त सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड रखा है। जिसके अंर्तगत पुलिस नशा तस्कारों के ठिकानों पर लगातार दबिशें देकर उनका हौसला पश्त करने का काम कर रही है। साथ ही पुलिस संबधित क्षेत्रों मे ंलगातार चैकिंग अभियान छेड़े हुए है। इसी के अंर्तगत पुलिस ने चैकिंग के दौरान धौलातप्पड पुल के पास एक बाईक सवार को रोका। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे मे रखा 10 किलो सत्तर ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शोहेल पुत्र साजिद निवासी ढकरानी, थाना विकासनगर, उम्र 18 वर्ष’ बताया। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।