अवैध देशी तमंचे और चाकू के साथ दो गिरफ्तार

174


हल्द्वानी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध देशी तमंचा और चाकू के साथ एक किशोर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार बीती रात शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शक्ति विहार कॉलोनी में दबिश दी गई। जहां एक किशोर संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। जो पुलिस कर्मियों को देखकर आड़ में छिपने की कोशिश करने लगा। शक होने पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़ा गया खनस्यू निवासी आरोपी नाबालिग निकला। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उक्त तमंचा और कारतूस घर में रखा हुआ था। जिसे वह रौब गांठने के लिए अपने साथ ले आया। पुलिस ने आरोपी को ज्यूडिशियल कोर्ट में पेश किया है। वहीं बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध चाकू के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान केमू स्टेशन के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सानू निवासी वार्ड नंबर 15 गफूर बस्ती बताया। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।